छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें: 9 और 10 फरवरी को ये 8 ट्रेनें रहेगी रद्द, 10 के समय मे परिवर्तन, 7 बीच में समाप्त और 5 के रूट में परिवर्तन...
बिलासपुर। अधोसरंचना विकास कार्यो के चलते यात्रि ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के रायपुर-उरकुरा के बीच दोहराकरण रेलवे पर रोड अंडर ब्रिज नंबर 380, किलोमीटर 829/9-11 पर स्थित का निर्माण कार्य दिनांक 09 एवं 10 फरवरी, 2023 को रात्री 21.00 बजे से सुबह 05.50 बजे तक किया जा रहा है । रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 07.50 घंटे का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पुर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
8. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-
9. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
10. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईसीडी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
11. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
12. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
13. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
14. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
15. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
16. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
17. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
18. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 08 फरवरी, 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी एवं उसलापुर –दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को दुर्ग के स्थान पर यह गाड़ी उसलापुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी ।
3. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी एवं रायपुर–दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 08 फरवरी, 2023 को छापरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी एवं बिलासपुर –दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस को दुर्ग के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर स्टेशन से ही छपरा के लिए रवाना होगी एवं बिलासपुर–दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल को अरंग महानदी स्टेशन समाप्त होगी एवं अरंग महानदी–रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल को रायपुर के स्थान पर इस गाड़ी को अरंग महानदी स्टेशन से रवाना की जाएगी अरंग महानदी–रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
8. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर –जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
9. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उरकुरा –सरोना होकर चलेगी । उरकुरा स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव रहेगा ।
10. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उरकुरा –सरोना होकर चलेगी । उरकुरा स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव रहेगा ।
11. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उरकुरा –सरोना होकर चलेगी । उरकुरा स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव रहेगा ।
12. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उरकुरा –सरोना होकर चलेगी । उरकुरा स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव रहेगा ।