खबर का असर: चेक पोस्ट से हटाई शिक्षकों की ड्यूटी, अब मेडिकल टीम की मदद के लिए तैनात रहेंगे पटवारी और पंचायत सचिव

Update: 2022-07-03 12:02 GMT

रायपुर। गैर शिक्षकीय कार्य में ड्यूटी को लेकर शिक्षकों के आक्रामक रुख के बाद भैरमगढ़ में चेक पोस्ट से शिक्षकों की ड्यूटी हटा दी गई है। उनके स्थान पर पटवारी और पंचायत सचिव की ड्यूटी लगाई गई है। NPG.News ने यह मुद्दा उठाया था।

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ एसडीएम ने शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना टेस्टिंग टीम की मदद के लिए बांगापाल नाके में लगाई थी। इसी दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला द्वारा राज्य स्तरीय वेबिनार मंर शिक्षकों के लिए निकम्मा शब्द का इस्तेमाल करने के बाद बवाल मच गया।


सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने यह सवाल किया था कि जब शिक्षकों की ड्यूटी गैर शिक्षकीय कार्यों के लिए लगाई जाएगी, फिर शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता किस तरह आएगी। इसके बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा और पिछले आदेश को रद्द कर नया आदेश निकाला गया है, जिसमें पटवारी और पंचायत सचिव की ड्यूटी मेडिकल टीम की मदद के लिए लगाई गई है।

पहले यह था आदेश में



Tags:    

Similar News