1 करोड़ 25 लाख की ठगी....माल भेजने के नाम पर व्यापारी ने लगाया करोड़ो का चूना, एफआईआर दर्ज....

Update: 2022-02-13 07:08 GMT

रायपुर 13 फरवरी 2022। माल भेजने के नाम पर 1 करोड़ 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मूताबिक मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। एसकेएस इस्पात एन्ड पावर लि. कंपनी के प्रबंधक दीपक गुप्ता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, 27 मई 2021 से राजेंद्र गेयर ई 13 लघुकुंज इंडस्ट्रीज एरिया गाजियाबाद के मालिक राजेन्द्र सिंह के द्वारा विभिन्न उपकार भेजने के नाम पर एसकेएस इस्पात के प्रबंधक से 1 करोड़ 25 लाख रुपये लिए थे। पर काफी महीने बीत जाने के बाद भी राजेन्द्र सिंह ने ना तो माल भेजा और ना ही लिए गए रूपए लौटाए। करोड़ो रूपये देने के बाद भी जब उपकरणों की डिलेवरी नहीं की गई तो, खुद को ठगा हुआ महसूस कर एसकेएस इस्पात के प्रबंधक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई।

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News