महिला डॉक्टर से की 48 लाख की ठगी: चीन के डॉक्टर से इंस्टाग्राम में दोस्ती, फिर गिफ्ट भेजने के नाम पर ऐसे लगाया चूना, जानिए क्या है पूरा मामला
बिलासपुर/4 फरवरी,2022- 7 दिन की सोशल मीडिया से हुई दोस्ती में ठग ने महिला डॉक्टर को गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 48 लाख रु ठग लिये। ठगी का एहसास होने पर महिला डॉक्टर ने सरकण्डा थाना में ठगी की एफआईआर करवाई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सरकण्डा थाना क्षेत्र के हरश्रृंगार कालोनी में रहने वाली 35 वर्षीय डॉक्टर कनुप्रिया रेल्वे अस्पताल में कार्यरत है। डॉक्टर ने अपने शिकायत में बताया है कि उनकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से चीन के डॉक्टर यांग झिग से 21 जनवरी को हुई। कथित डॉक्टर यांग झिग ने अपने आपको यूरोलॉजिस्ट बताया था। और वर्तमान में लंदन में स्पेलाइजेशन की पढ़ाई करने के बाद वही जाब करने का हवाला दिया था।
एक ही पेशे में होने के कारण दोनो के बीच दोस्ती हो गयी और नम्बरो का आदान प्रदान हो गया,जिसके बाद दोनों व्हाट्सएप पर बात करने लगे। 21 जनवरी को दोस्ती होने के 5 दिन बाद ही खुद को यूरोलॉजिस्ट बताने वाले ठग यांग झिंग ने डॉक्टर कनुप्रिया को गिफ्ट भेजने की बात कही। जिसके बाद 28 जनवरी को डॉक्टर कनुप्रिया के पास एक महिला का काल आया। महिला ने खुद को कस्टम आफिस में कार्यरत बताया। गिफ्ट पार्सल के बदले 75 हजार रुपये के कस्टम चार्ज की मांग की गई।। जिसे महिला डॉक्टर ने बताये हुए एकाउंट नंबर पर भेज दिया। इसके बाद महिला का फोन फिर डॉक्टर के पास आया। उसने महिला डॉक्टर को कहा कि पार्सल को स्कैन करने में 70,000 पाउंड उसमे है। जिसके लिये एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सर्टिफिकेट बनाना पड़ेगा। जिसकी फीस 2 लाख तीस हजार जमा करनी पड़ेगी।
डॉक्टर कनुप्रिया ने फोन करके अपने कथित डॉक्टर मित्र यांग झीग को पार्सल लेने से मना किया जिस पर यांग झिंग ने झांसा देते हुए कहा कि वह चाईना से लंदन में पढ़ाई करने आया था जिसके बाद यही जाब कर रहा है और यदि पार्सल क्लियर नही होगा तो उसका लाइंसेंस व पासपोर्ट जब्त हो जाएगा। लिहाजा वह निर्धारित फीस अदा कर के पार्सल ले ले। तब डॉक्टर ने बताये गए खाते में 2 लाख तीस हजार रुपये जमा करवा दिये। जिसके बाद कस्टम ऑफिस से दुबारा फोन आया कि पार्सल में 70,000 पाउंड है जो भारतीय मुद्रा में 70 लाख होते हैं। जिसको पाने के लिये 9 प्रतिशत के हिसाब से 6 लाख 33 हजार टैक्स पटाना पड़ेगा।डॉक्टर ने 70 लाख आने की लालच में उक्त रकम बताये गए एकाउंट में ट्रांसफर के दिया।
ठगी का सिलसिला यही नही रुका और भेजे गए रकम को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने का हवाला दे कर दिल्ली के एक अकाउंट में लग्भग 9 लाख रुपये जमा करवाने को कहा गया। जिसे भी महिला चिकित्सक ने जमा करवा दिया। 31 जनवरी को महिला चिकित्सक को फिर से कस्टम ऑफिस से बोलने का हवाला दे कर फोन आया। महिला चिकित्सक को कहा गया कि पार्सल में गोल्ड ज्वेलरी है जिसको भारत मे इस्तेमाल करने के लिए लगभग 9 लाख रुपये लगेगा। पर तब तक महिला डॉक्टर के पास रकम खत्म हो चुके थे तब भी उन्होंने अपने भाई व पिता जी से रकम मांग कर बताये गए खाते में जमा करवा दिया।
फिर कथित डॉक्टर यांग झीग ने महिला चिकित्सक को दुबारा फोन करके पार्सल को स्कियोर रखने का हवाला दे कर एक लाख एकाउंट में ममंगाए। उसके बाद ठगों ने पार्सल में कीमती सामानों के होने का हवाला दे कर बीमा के नाम पर लगभग 18 लाख रुपये मांगे। यह भी कहा कि पार्सल डिलीवर होने पर बीमा की रकम वापस कर दी जाएगी। इस तरह 28 जनवरी से 1 फरवरी तक 5 दिनों में ठगों ने विभिन्न किश्तों में विभिन्न्न खातों में लगभग 48 लाख से अधिक की रकम डॉक्टर से मंगवा ली। 2 फरवरी को फिर से पार्सल में गोल्ड बार मिलने का हवाला दे कर रकम की मांग की गई। जिसकी जानकारी महिला चिकित्सक ने अपने पिता जी को दी। पिताजी से बात करने पर महिला चिकित्सक को ठगी का एहसास हो गया। और उन्होंने सरकण्डा थाने पहुँच कर कथित डॉक्टर यांग झीग के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई।