Chandrayaan-3 Balaji Natarajan: चंद्रयान- 3 की टीम में छत्‍तीसगढ़ से जुड़े इस स्‍पेश प्रोग्रामर का भी है योगदान...

Chandrayaan-3 Balaji Natarajan इस मिशन में छत्‍तीसगढ़ में पढ़े बालाजी नटराजन भी शामिल हैं। नटराजन इस वक्‍त हिंदुस्‍तान एयरोटिक्‍स लिमिटेड में कार्यरत हैं।

Update: 2023-07-15 10:18 GMT
Chandrayaan-3 Balaji Natarajan: चंद्रयान- 3 की टीम में छत्‍तीसगढ़ से जुड़े इस स्‍पेश प्रोग्रामर का भी है योगदान...
  • whatsapp icon

Chandrayaan-3 Balaji Natarajan भिलाई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 के रुप में शुक्रवार को अपना तीसरा मून मिशन शुरू किया। इस मिशन में छत्‍तीसगढ़ में पढ़े बालाजी नटराजन भी शामिल हैं। नटराजन इस वक्‍त हिंदुस्‍तान एयरोटिक्‍स लिमिटेड में कार्यरत हैं।



विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष व भिलाई के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय के अनुसार नटराजन भिलाई में पढ़े हैं। पांडेय ने कहा कि भिलाई के लिए गौरव का क्षण, चंद्रयान -3 की टीम में भिलाई से पढ़े बालाजी नटराजन भी शामिल हैं। इसरो ने भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम के तहत कल एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए चंद्रयान -3 की सफल लांचिंग की। इस पूरे मिशन में चंद्रयान -3 की टीम में भिलाई के सेक्टर -10 बीएसपी स्कूल से पढ़े हुए बालाजी नटराजन भी शामिल हैं। वर्तमान में वे हिंदुस्तान एयरोटिक्स लिमिटेड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो स्पेश प्रोग्राम में इसरो की सहयोगी है।



Tags:    

Similar News