CG की प्रार्थना नेशनल टीम में: राजनांदगांव की बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रार्थना साल्वे का चयन अंडर-16 इंडियन टीम में, सीएम ने दी बधाई
सीएम भूपेश बघेल की पहल पर एक दिन में बना पासपोर्ट, अम्मान जाएगी प्रार्थना साल्वे।
रायपुर, 4 जून 2022। छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रार्थना साल्वे का चयन अंडर-16 इंडियन टीम के लिए किया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को ट्वीट कर भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रार्थना को बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अंडर-16 लड़कियों की भारतीय टीम के लिए आमंत्रित किए जाने पर बधाई दी। प्रार्थना अम्मान जाएगी। सीएम की पहल पर उसे एक दिन में पासपोर्ट मिल पाया।
"खेलबो...जीतबो... गढ़बो...नवा छत्तीसगढ़"
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 4, 2022
प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हुनरमंद खिलाड़ियों को न हो कोई परेशानी, इसलिए हर संभव प्रयास कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने प्रार्थना बिटिया को बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।#Cgmodel https://t.co/OWBOxGm1h0
सीएम ने कहा है कि बास्केटबॉल में उभरती खिलाड़ी प्रार्थना अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी। सीएम ने अपने ट्वीट में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ''खेलबो......जीतबो..........गढ़बो...नवा छत्तीसगढ़'' की परिकल्पना को साकार करने हरसंभव पहल की जा रही है, जिससे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हर हुनरमंद खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो और वे अपनी प्रतिभा का अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर सकें।