CG Vishnu Cabinet Meeting: फोटो में देखें छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णु कैबिनेट की पहली बैठक: लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले

CG Vishnu Cabinet Meeting: छत्‍तीसगढ़ की नवगठित सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में सरकार कुछ महत्‍वपूर्ण फैसले कर सकती है।

Update: 2023-12-14 07:51 GMT

CG Vishnu Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में राज्‍य कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। मंत्रालय में चल रही इस बैठक में दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन सहित सरकार के आला अफसर मौजूदा हैं।


विष्‍णु कैबिनेट की यह पहली बैठक है। इसमें विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के दिशा में बड़े फैसले ले सकती है। आज कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। भाजपा ने 21 क्विंटल प्रतिएकड़ के मान से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने की घोषणा की है। कैबिनेट में इस घोषणा पर सहमति की मुहर लग सकती है। तेंदूपत्‍ता संग्रहण करने वाले हितग्राहियों की पारिश्रमिक बढ़ाने पर भी फैसला हो सकता है। इसके साथ ही मातृत्‍व वंदन योजना को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है। इस योजना के तहत भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उज्‍जवला योजना के हितग्राहियों को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्‍ध कराने की योजना पर भी कैबिनेट निर्णय ले सकती है। 18 लाख गरीबों के आवास पर भी बड़े फैसले की उम्‍मीद है।


वहीं, युवाओं की नजर पीएससी को लेकर सरकार के फैसले पर रहेगी। भाजपा ने चुनाव के दौरान पीएससी भर्ती में हुई गड़बड़ी की जांच की घोषणा की है। हालांकि अभी यह मामला हाईकोर्ट के विचाराधीन है। ऐसे में सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला करने से पह ले विधि विभाग की राय जरुर लेगी। 







 


 


Tags:    

Similar News