CG-VIDEO: थाना प्रभारी के सामने भिड़े हेड कॉन्स्टेबल व सहायक आरक्षक, SP ने किया तीनों को लाइन अटैच, देखें
सुकमा। दीपावली के दूसरे दिन थाना प्रभारी के सामने प्रधान आरक्षक व सहायक आरक्षक की भिड़ंत हो गयी। पहले सहायक आरक्षक ने प्रधान आरक्षक को गाली दी। फिर प्रधान आरक्षक ने सहायक आरक्षक की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। इस दौरान वहां मौजूद थाना प्रभारी ने बीच बचाव की कोशिश भी नही की। जिस पर नाराज सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने थाना प्रभारी समेत प्रधान आरक्षक व आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
https://twitter.com/Jainarayan_AB/status/1584534713955336193?t=81YZu9Ixtmxh5621tvbGwQ&s=19
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके के गोलापल्ली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का है। वायरल वीडियो में काफी भीड़ भाड़ दिखाई जा रही है। गोलापल्ली थाने में उपनिरीक्षक आशीष कंसारी थाना प्रभारी के पद पर है। पिछले एक सप्ताह से वे अपनी आँखों मे समस्या के चलते ईलाज हेतु अवकाश पर है। उनकी जगह सहायक उप निरीक्षक देवराज नाग को थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया है। नाग फिलहाल अस्थाई रूप से थाना प्रभारी के चार्ज में है। घटना गोलापल्ली इलाके के एक गांव में घटित हुई जहां प्रधान आरक्षक मंगलु राम दुग्गा व सहायक आरक्षक माड़वी जोगा भीड़ गए। हालांकि इस दौरान दोनो पुलिस ड्रेस में न होकर सिविल ड्रेस में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो के मध्य सामान्य विवाद तू तू मैं मैं हो रहा था। फिर सहायक आरक्षक ने प्रधान आरक्षक को अश्लील गालियां दे दी। जिसके बाद प्रधान आरक्षक ने आरक्षक को गालियां देते हुए लात घूसों के साथ ही चप्पल से पिटाई कर दी।
घटना का एक तीस सेकेंड का वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल विडियो में जो लाल टी शर्ट पहने हुए चश्मा लगा कर कुर्सी में बैठे हुए है वो वर्तमान में थाना प्रभारी का चार्ज सम्हालने वाले एएसआई देवराज नाग है। और जो पीली शर्ट पहन कर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर रहा है वह प्रधान आरक्षक मंगलु राम दुग्गा है। प्रधान आरक्षक वीडियो में मारपीट के दौरान गाली गलौच करने के साथ ही हथकड़ी लगाकर बैठाने के लिए भी बोलते हुए सुना जा रहा है। वीडियो में मार खाता दिख रहा शख्स सहायक आरक्षक माड़वी जोगा है। इस दौरान एएसआई मारपीट रोकने के लिए कोई भी प्रयास करते नही दिख रहे हैं।
घटना के संज्ञान में आते ही सुकमा एसपी सुनील कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी का चार्ज सम्हाल रहे एएसआई देवराज नाग, प्रधान आरक्षक मंगलु राम दुग्गा व सहायक आरक्षक माड़वी जोगा को अनुशासनहिनता बरतने पर लाइन अटैच कर दिया है। इस संबंध में सुकमा एसपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि " पुलिस बल जैसे अनुशासित विभाग में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। यदि पुलिस कर्मचारियों को कोई तकलीफ थी तो सीधे मुझसे बात कर सकते थे और अपनी समस्या मेरे समक्ष रख सकते थे। छोटी सी बात पर इस तरह आपस मे उलझना अनुशासनहीनता है। इसलिए तीनो को लाइन अटैच कर दिया गया है।"