CG-उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र, 50 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर जान स मारने की धमकी... छत्तीसगढ़ पहुंची जांच टीम
बिलासपुर। उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के अधिकारी को धमकी भरा पत्र छतीसगढ़ के बिलासपुर से भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद उत्तराखंंड के मत्तीलाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड पुलिस की एक टीम सोमवार को शहर पहुंची। यहां अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर पुलिस की टीम पोस्ट आफिस और सेंट्रल जेल पहुंची थी। पुलिस की टीम बिलासपुर शहर ठहरी हुई है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट महानिबंधक कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में एक जज को संबोधित करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही जज से 50 करोड़ स्र्पये की फिरौती मांगी गई है। पत्र मिलने की जानकारी मत्तीलाल कोतवाली थाने में दी गई। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उत्तराखंड पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए सोमवार से न्यायधानी में है। पुलिस की टीम ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस की टीम पोस्ट आफिस कार्यालय पहुंची। इसके बाद उत्तराखंड से आई टीम ने जिला जेल के अधिकारियों से मुलाकात की है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीएम को भेेजा था धमकी भरा पत्र:-
अपहरण के मामले में जेल में बंद एक आरोपित ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को धमकी भरा पत्र भेजकर फिरौती की मांग की थी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि जेल में अपहरण के मामले में बंद आरोपित पुष्पेंद्र ने सीएम को पत्र लिखा था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित ने प्रचार-प्रसार पाने के लिए पत्र लिखा था। फिलहाल उत्तराखंड की पुलिस आरोपित के पत्रों की जांच कर रही है। अभी स्पष्ट नहीं है कि पत्र किसने लिखा है। इसकी जांच की जा रही है।