CG-तीन पटवारियों की धुनाई: रात में चोरी छुपे तीन पटवारी पहुंचे थे एक महिला के घर... पत्नी और साली को हुई भनक, फिर ग्रामीणों ने जमकर कर दी पिटाई...
जांजगीर चाँपा 8 जून 2022। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जांजगीर थाना क्षेत्र के लछानपुर गांव का बताया जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि जिन तीन शख्स की पिटाई हो रही है, वो तीनों पटवारी है। तीनों रात में एक महिला के घर पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक पटवारी की पत्नी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों की जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक, घटना लछानपुर गांव की है। पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, आमोदा धुरकोट पटवारी बालमुकुंद राठौर व केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुर बीते बुधवार 1 जून को गांव की एक महिला के घर गए हुए थे। इस दौरान किसी ग्रामीण ने पटवारी संतोष मानिकपुरी की पत्नी को ये जानकारी दे दी। जानकारी मिलते ही तमतमाए हुए पटवारी की पत्नी-साली और बेटे व ग्रामीणों के साथ महिला के घर पहुंच गई। मौके पर पहुंचते ही पटवारी की पत्नी-साली और उसके पति का जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों की भीड़ लग गई और फिर ग्रामीणों ने तीनों पटवारी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान जैसे तैसे तीनों पटवारी को भीड़ से निकला गया और सुरक्षित स्थान पर लाया गया। वहीं इस मामले में एक पटवारी की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नीचे देखें पिटाई का वीडियो...
जांजगीर के लछानपुर में तीन पटवारियों की जमकर धुनाई | रात में चोरी छुपे तीन पटवारी पहुंचे थे एक महिला के घर, तभी पहुंच गई पत्नी | जमकर पिटाई | pic.twitter.com/XekhKBuEAz
— NPG.News (@newpowergame) June 8, 2022
अब इस पिटाई का वीडियो जांजगीर जिला सहित कई व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जा रहा है।