CG- 10 मिनट में सस्पेंशन ऑर्डर हाथ में... सीएम के आदेश के तत्काल बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया सीएमओ का निलंबन, चेतावनी भी दी
गरीबी रेखा में नाम कटने की शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी

रायपुर, 04 मई 2022। गरीबी रेखा में नाम कटने से परेशान बुजुर्ग महिला की शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल के सस्पेंड करने के आदेश के तत्काल बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने कुसमी नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ एसके दुबे का सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया है। नायक फिल्म की तरह महज कुछ मिनट में ही सस्पेंशन ऑर्डर भी पहुंच गया। साथ में सीएम ने अफसरों को चेताया है कि बार-बार हिदायत के बाद भी यदि लोग परेशान होंगे तो कार्रवाई निश्चित है, यह समझ लें।
Suspend…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 4, 2022
भेंट मुलाकात के दौरान शशिकला जी ने गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत की।
कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड कर दिया है।
लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्यवाई निश्चित है, इतना समझ लें।#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/y7jS7GTyho