CG सर्वे न्यूज: छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से सामाजिक-आर्थिक सर्वे, घर के मुखिया के फोटो के साथ मकान, शौचालय और आधार कार्ड भी अपलोड करेंगे...

Update: 2023-03-23 06:01 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वे प्रारंभ होगा. इस संबंध में पंचायत विभाग के एसीएस सुब्रत साहू ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है. इसमें सर्वे से पहले सभी दलों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं. सर्वे की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसमें घर के मुखिया के साथ-साथ उसके मकान, शौचालय और आधार कार्ड को भी ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन में अपलोड करना है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने 2011 के बाद जनगणना नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ में सामाजिक आर्थिक सर्वे कराने का ऐलान किया था, ताकि सभी छूटे हुए हितग्राहियों को भी आवास, राशन कार्ड व अन्य सुविधाएं दी जा सकें. देखें एसीएस सुब्रत साहू का पत्र...


Tags:    

Similar News