CG Stipend News- स्टायपेंड न्यूज: छत्तीसगढ़ में स्टाइपेंड की सीमा हटाने से 50 से 60 हजार कर्मचारी, अधिकारी होंगे लाभान्वित, मगर एरियर्स नहीं...

Update: 2023-09-03 13:30 GMT

रायपुर। कल राजीव मितान क्लब के कार्यक्रम में राहुल गांधी के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी नौकरी में स्टाइपेंड की सीमा समाप्त करने का ऐलान किया। इसके कुछ घंटे बाद शाम में हुई भूपेश कैबीनेट की बैठक में इसका अनुमोदन भी कर दिया गया।

बता दें, कोविड के दौरान सरकार ने वित्तीय भार कम करने नई भर्तियों में नियम बनाया था कि पूरी वेतन की बजाय पहले साल 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी, तीसरे साल 90 फीसदी और चौथे साल से फुल सेलरी मिलेगी। चूकि इस सरकार के बनने के अगले साल से कोरोना आ गया था, ऐसे मे कह सकते हैं कि इस सरकार में जितनी भी भर्तियां हुई हैं, उन्हें पूरा वेतन नहीं मिल रहा था। वित्त विभाग के सीनियर अफसरों के अनुसार इस सरकार में 50 से 60 हजार भर्तियां हुई हैं या प्रक्रियाधीन हैं। इनमें 12 हजार शिक्षकों के पद हैं। सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा।

एरियर्स का लाभ नहीं...

सीएम भूपेश की घोषणा के बाद अभी इसका आदेश नहीं निकला है इसलिए सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को दो सवाल थे कि किनको इसका लाभ मिलेगा। ये सवाल इसलिए पैदा हुआ कि सीएम ने कहा, भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्टाइपेंड की सीमा समाप्त कर दी गई है। और दूसरा प्रश्न...एरियर्स मिलेगा की नहीं। इसको लेकर कल देर रात से लेकर आज दोपहर तक npg.news के दफ्तर में कर्मचारियों के फोन लगातार घनघनाते रहे। सबका यही सवाल...पहले भर्ती हुए लोगों को लाभ मिलेगा या नहीं, एरियर्स का क्या होगा???

कर्मचारियों, अधिकारियों की उत्सुकता को देखते npg.news ने आज रविवार छुट्टी होने के बाद भी सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे अफसरानों से बात की। हमने सीएम सचिवालय के सीनियर अधिकारियों से बात की तो मंत्रालय में वित्त विभाग के शीर्ष अफसरों से इस पर सवाल किया। जवाब आया, एरियर्स नहीं मिलेगा मगर इसका लाभ सभी को प्राप्त होगा। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जिन्हें 70 फीसदी, 80 फीसदी और चौथे 90 प्रतिशत वेतन मिल रहा था। उन्हें पूरा मिलने लगेगा। नीचे देखें वीडियो...

Full View


Tags:    

Similar News