CG राज्यसभा निर्विरोध: राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन बने सांसद, विधानसभा सचिव ने दिया प्रमाणपत्र; शुक्ला नहीं पहुंचे

राज्यसभा सांसद का प्रमाण पत्र लेकर विधानसभा स्पीकर डॉ. महंत के निवास पहुंचीं रंजीत

Update: 2022-06-03 11:19 GMT

रायपुर, 03 जून 2022। हरियाणा और राजस्थान में भले ही विधायकों के बाड़ेबंदी की स्थिति बनी, लेकिन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध चुन लिए गए हैं। नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद विधानसभा सचिव ने प्रमाण पत्र दिया।

कृषि व संसदीय कार्य मंत्री रविंद चौबे, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ रंजीत अपना सर्टिफिकेट लेने गई थीं। हालांकि राजीव शुक्ला अपना सर्टिफिकेट लेने नहीं आए। उनके भाई ने सर्टिफिकेट लिया। सर्टिफिकेट लेने के बाद रंजीत विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत के निवास पहुंचीं। वहां डॉ. महंत व सांसद ज्योत्सना महंत से भेंट की।राज्यसभा में अब कांग्रेस से 4 राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन के राज्यसभा में जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के चार सांसद हो जाएंगे। इनमें फूलोदेवी नेताम, केटीएस तुलसी, राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन शामिल हैं। शुक्ला पहले यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि रंजन लोकसभा से सांसद चुनी गई थीं।



 


Tags:    

Similar News