CG- शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा: 40 हजार शिक्षकों को सरकार देने जा रही प्रमोशन का न्यू ईयर गिफ्ट
रायपुर, 26 दिसंबर 2021। वेतन विसंगति की मांग को लेकर हड़ताल पर उतरे सहायक शिक्षकों को सरकार न्यू ईयर का बड़ा तोहफा देने जा रही है।
पता चला है, सहायक शिक्षक के रूप में संविलियन हुए जिनका तीन साल पूरा हो गया है, उन्हें शिक्षक के रूप में प्रमोशन दिया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। एकाध हफ्ते में इसका ऐलान हो जाएगा।
बताते हैं, सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान भी सरकार की ओर से बात रखी गई थी। दरअसल, 2018 में जिन शिक्षाकर्मियों का सहायक शिक्षक में संविलियन हुआ, उनकी संख्या 35 से 40 हजार के करीब बैठ रही है।
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 73 हजार की संख्या सरकार को सौंपा है। इस तरह लगभग आधे से अधिक सहायक शिक्षक प्रमोट होकर शिक्षक बन जाएंगे।
हालांकि, इसमें एक लोचा आरक्षण का आएगा। प्रमोशन में आरक्षण का मामला, हाईकोर्ट में है। ऐसे में सरकार प्रमोशन कैसे करेगी, ये भी सवाल मौजूं है।