Vidhansabha News : आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष का सदन में हंगामा, नारेबाजी; कार्यवाही स्थगित
Chhattisgarh Vidhabsabha Session 2025
रायपुर। आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। हंगामे और नारेबाजी के कारण कार्यवाही बाधित हुई जिसके बाद स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
विधानसभा में दूसरे दिन भी आरक्षण का मामला गर्म रहा। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी शुरू की। आसंदी से उन्हें शांत रहने के निर्देश दिए गए लेकिन विधायक शांत नहीं हुए। इसके बाद कार्यवाही रोकनी पड़ी।