CG NEWS शिक्षक नेता ट्रोल: पहले धरना स्थल में लच्छेदार भाषण, उसके बाद DEO के साथ स्कूल का निरीक्षण, शिक्षकों के ग्रुपों में नेताजी पर किए जा रहे तंज़

Update: 2022-07-26 13:53 GMT

जगदलपुर। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एक तरफ शिक्षक संगठन हड़ताल पर डटे हैं तो वही दूसरी तरफ उनके नेता धरना स्थल में भाषण देने की औपचारिकता पूरी कर डीईओ को स्कूल निरीक्षण करवा रहे हैं। जिससे शिक्षको के बीच गहरी नाराजगी देखने को मिल रही हैं।

ज्ञातव्य हैं कि केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारी व शिक्षक 74 संगठनों के नेतृत्व में हड़ताल पर हैं। हड़ताल को सँयुक्त शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया हैं। और संघ भी हड़ताल में शामिल हो रहा हैं। बस्तर जिले के बस्तर ब्लॉक में स्थित माध्यमिक शाला भूरसुंडी में शिक्षक एलबी के पद पर शैलेन्द्र तिवारी पदस्थ हैं। वे एमडीएम मतलब मध्याहन भोजन के ब्लॉक के नोडल अधिकारी भी हैं। वे सँयुक्त शिक्षक संघ के बस्तर जिले के जिला अध्यक्ष भी हैं।

बस्तर जिले में भी शिक्षको ने कल से हड़ताल किया हुआ हैं। धरना स्थल पर पहुँच कर धरना को सफल बनाने के लिए व मांगो को पूरा करवाने के लिए धरना के समर्थन में व हड़ताली शिक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए कल शैलेन्द्र तिवारी ने भाषण दिया था। जो आज वहां दैनिक समाचार पत्रों में सुर्खियां भी बनी। पर सोशल मीडिया में तैर रहे फ़ोटो से माजरा कुछ उलट नजर आया।

एक तरफ शैलेन्द्र तिवारी हड़ताल का समर्थन कर रहें हैं और दूसरी तरफ इसी दौरान स्कूल के निरीक्षण के लिए निकलीं जिला शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल के निरीक्षण में भी शामिल हो रहे हैं। कल जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान शासकीय हाईस्कूल टाकरगुड़ा के आकस्मिक निरीक्षण में गयी हुई थी। इस दौरान शैलेन्द्र तिवारी भी उनके साथ ही उपस्थित थे। इसकी फ़ोटो भी वायरल हुई साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी निरीक्षण के दौरान शैलेन्द्र तिवारी के उपस्थिति की बात कही गई हैं। विज्ञप्ति में यह बात भी कही गई हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में प्राचार्य राजकिशोर तिवारी व शैक्षिक समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी के अलावा शत प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित थे।

जैसे ही शिक्षक नेता शैलेन्द्र तिवारी के निरीक्षण में शामिल होने की फोटो वायरल हुई शिक्षको के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गई। और इसे लेकर शिक्षको के बीच गहरी नाराजगी भी देखी गई। शिक्षक दबी जुबान से यह कह रहे हैं कि शिक्षक नेता एक तरफ मांगो के लिए हड़ताल की बात कहते हैं और हड़ताल करवा भाषण देने की औपचारिकता पूरी कर खुद ही अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण में ले जाते हैं। इस दौरान स्कूलों में उपस्थिति नही होने पर उन पर कार्यवाही हो जाएगी। इसके अलावा शिक्षको का यह भी मानना हैं कि जब उनके नेता ही खुद शासकीय कार्यो में हड़ताल के दौरान सहयोग कर रहे हैं तो उनका हड़ताल सफल होगा कैसे? शिक्षक नेता शैलेन्द्र तिवारी की जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शामिल होने की तस्वीरें कई शिक्षको के ग्रुपो में तैर रही हैं। और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है

Tags:    

Similar News