सूखे का नजरी आंकलन: विधायक की चिट्ठी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने नजरी आंकलन के निर्देश दिए, मुख्य सचिव करेंगे कलेक्टरों से बात

Update: 2022-08-01 06:52 GMT

रायपुर। सरगुजा संभाग के तीन जिलों में सूखे की स्थिति के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने नजरी आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कलेक्टरों से बात कर स्थिति पर नजर रखने कहा है।

कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह और चिंतामणि महाराज ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर सरगुजा संभाग के तीन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत कार्य शुरू करने और किसानों को फसल मुआवजा देने की मांग की थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सरगुजा संभाग के बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा में 40% से कम बारिश हुई है। इसके आधार पर सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की थी। इसे संज्ञान में लेकर सीएम ने नजरी आंकलन करने के निर्देश दिए हैं, जिसके आधार पर सरकार निर्णय लेगी।

Tags:    

Similar News