CG News-सब इंस्पेक्टर की हादसे में मौत: ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे उप निरीक्षक की बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई, उपचार के दौरान मौत...

Update: 2022-12-05 03:36 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम युवराज देशमुख था और ड्यूटी के बाद वो अपने गांव राजनांदगांव जा रहे थे। इस दौरान खड़ी ट्रक में उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, उप निरीक्षक युवराज देशमुख सुपेला थाना अन्तर्गत स्मृति चौकी में प्रभारी थे। रविवार को ड्यूटी खत्म कर अपने गृह ग्राम गांव राजनांदगांव जा रहे थे। इस दौरान सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक खड़े ट्रक में टकरा गई। इस हादसे में उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं सिर और हाथ मे उप निरीक्षक को गंभीर चोट लगी।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद राजनांदगांव पुलिस में उप निरीक्षक को गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर रात 12 बजे के करीब उनकी मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News