शीतलहर की चेतावनी : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के इन शहरों में दी शीतलहर की चेतावनी, कोरिया में 2.6 डिग्री हुआ तापमान

Update: 2023-01-07 08:17 GMT

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के आधार दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। साथ ही, लोगों को ठंड से बचाव के पर्याप्त प्रबंध करने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं से राज्य के कई जिलों में दिन में भी कंपकंपी छूटने लगी है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से कोरिया में शुक्रवार की रात 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जशपुर का तापमान 4 डिग्री सेल्सयस रहा।

चिल्फी घाटी में ओस की परत जम गई है।

चिल्फी घाटी कवर्धा से ओस जमने की तस्वीरें आई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ठंड की स्थिति अभी बनी रहेगी। आगामी 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ के राहत आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त, रेलवे और संचालक उद्यानिकी को भी इसकी सूचना दी गई है, जबकि किसानों को फसलों के बचाव के लिए जरूरी सूचना जारी कर सकें।


48 घंटे में इन जिलों में चलेंगी ठंडी हवाएं

मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, पेंड्रारोड, दुर्ग और उससे लगे जिलों में एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की चेतावनी दी है।


मौसम विभाग द्वारा जारी न्यूनतम तापमान की रिपोर्ट।

Tags:    

Similar News