राजनीति अब शह-मात नहीं सांप-सीढ़ी का खेल: ग्रैंड मास्टर्स के साथ सीएम ने किया डिनर, देश के राजनीतिक हालात पर कह दी यह बात...

Update: 2022-09-27 17:41 GMT

रायपुर। राजनीति अब शतरंज की तरह शह और मात का नहीं, बल्कि सांप सीढ़ी का खेल बन गया है। आप 99 पर होते हैं और कब आप नीचे आ जाएंगे। देश विदेश के नामी ग्रैंड मास्टर्स की मौजूदगी में सीएम भूपेश बघेल ने राजनीति को लेकर ऐसी टिप्पणी की। सीएम की इस टिप्पणी को देश के राजनीतिक हालात से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।


सीएम ने आज अपने निवास पर अमेरिका, रसिया, पोलैंड, यूक्रेन, वियतनाम जैसे देशोंं के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ग्रैंड मास्टर्स के साथ डिनर किया। इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, एसीएस सुब्रत साहू सहित नेता अफसर मौजूद थे।


अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने लिया छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लिया। मेहमानों को फरा,लाल भाजी, कढ़ी पकौड़ी,आलू मुनगा और लौकी चना जैसे स्थानीय व्यंजन परोसे गए। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ी खान पान, परंपरा एवं अतिथि सत्कार को सराहा। डिनर के बाद मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ी उत्पादों की डलिया और प्रतीक चिन्ह देकर विदा किया। मसाला गुड़ पाउडर,बेल मुरब्बा, आंवला मुरब्बा , शहद, जामुन शरबत, बेल शरबत, महुआ अचार,चारकोल साबुन जैसे स्थानीय उत्पादों से डलिया सजी थी।

Tags:    

Similar News