राजनांदगांव में लू: छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में तापमान में वृद्धि, दो दिन और तपेगा, फिर आंधी-तूफान के आसार
रायपुर. छत्तीसगढ़ के अधिकांश शहरों में सोमवार को लोग गर्मी से बेहाल हो गए. राजनांदगांव में लू की स्थिति रही. सारंगढ़ में सर्वाधिक 43.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिलहाल कोई नया सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण दो दिन तापमान में वृद्धि के आसार हैं. इसके बाद 21 और 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
राज्य में फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम शुष्क होने के कारण धूप से लोग झुलसने लगे हैं. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. राजनांदगांव में सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहा. यहां आज का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस सीजन में पहली बार किसी शहर का तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विभाग के पैमाने के मुताबिक 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान होने या सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान होने की स्थिति में लू की स्थिति मानी जाती है. राजधानी रायपुर में भी दोपहर में गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया. राजधानी में 42.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में प्रदेश के सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. दुर्ग संभाग में सामान्य से उल्लेखनीय अधिक और शेष में सामान्य से अधिक तापमान रहा.
राजधानी रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. यानी दिन गर्म होने के साथ-साथ रात में भी हवा में गर्मी बनी रहेगी.
शहर – अधिकतम – न्यूनतम
रायपुर – 42.6 – 26.4
माना – 41.9 – 25.4
बिलासपुर – 42.8 – 24.3
पेंड्रारोड – 40.2 – 23.4
अंबिकापुर – 38.8 – 23.2
जगदलपुर – 39.6 – 23.5
दुर्ग – 41.4 – 24.8
राजनांदगांव – 43.0 – 23.3