Palmistry Gyan: हाथ की इन दो उंगलियों से खुल जाएगा आपका पूरा राज, जानिए कैसे हैं आप और आपका पार्टनर
रायपुर। ज्योतिष की विधा हस्तरेखा शास्त्र ( Hast Rekha Shastra) में आपके शरीर की बनावट से आपके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में कई राज खुल जाते हैं। जैसे हाथ, चेहरे और उंगलियों से हम किसी शख्स का भविष्य जान सकते हैं। इस क्रम में हम आपको किसी व्यक्ति की दो उंगलियों, अनामिका और तर्जनी, की लंबाई को देखकर उसके गुणों और स्वभाव ( Nature) के बारे में बताएंगे।
अकेले रहना पसंद
ऐसा माना जाता रहा है कि जिन लोगों की तर्जनी उंगली, अनामिका की अपेक्षा अधिक बड़ी होती है, ऐसे लोगों में आत्मविश्वास ज्यादा होता है। ऐसे लोग एकांत में रहना पसंद करते हैं और इन्हें अपने किसी भी काम में किसी और का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता। साथ हीं ये लोग हर चीज में उम्मीद से अधिक पाने की लालसा रखने वाले भी होते हैं।
कोई काम अधूरा नहीं छोड़ते
जिस व्यक्ति की अनामिका उंगली की लंबाई तर्जनी से अधिक होती है, ऐसी मान्यता है कि वे व्यक्ति स्वभाव से काफी दृढ़निश्चयी होते हैं। ये जिस काम को करने का निश्चय करते हैं, उसको पूरा करके हीं मानते हैं।
ऐसे लोग काफी प्रैक्टिकल होते है। ये हवा में महल बनाने के ख्वाब नहीं देखते, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल करने का प्रयास करते हैं। इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है, लेकिन स्वभाव से थोड़े गुस्से वाले भी होते हैं।
लड़ाई-झगड़े से दूर रहते हैं
जिन लोगों की अनामिका और तर्जनी उंगली एक दूसरे के बराबर होती है, वह लोग स्वभाव से काफी स्नेही माने जाते हैं। ये अपने दोस्तों और परिवार वालों से कनेक्टेड रहना पसंद करते हैं। साथ हीं भोलापन और ईमानदारी भी इनकी सबसे बड़ी खासियत है। वैसे तो ये झगड़े झंझट से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन यदि किसी ने इनको जानबूझकर उकसाया तो समझो कि उसकी खैर नहीं।