CG News-एनपीजी इंपैक्ट: तरकश में छपी खबर का असर, थाना प्रभारी हटाये गए, एनपीजी ने प्रमुखता से छापी थी किसान के बेटे की संदिग्ध मौत की खबर

Update: 2022-11-29 07:09 GMT

रायपुर। एनपीजी के साप्ताहिक कलाम तरकश में छपी खबर का बड़ा असर हुआ है। बलरामपुर में चर्चित थाना सनावल के प्रभारी अमित बघेल को हटा दिया गया है। अमित बघेल को सनावल से बरियों भेजा गया है।

बता दें, इस रविवार एनपीजी न्यूज़ ने पाठकों के पसंदीदा कॉलम तरकश में सबसे बड़ा थानेदार में बताया था कि किस प्रकार सनावल थाना के पुलिसकर्मी बड़े अधिकारियों के निर्देश के बाद भी अपनी मनमानी चला रहे है। नीचे पढ़ें डिटेल्स 


दरअसल एक किसान के इकलौते बेटे की संदिग्द मौत उसके ससुराल में हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इस मामले को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से जोड़कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। इस मामले में बलरामपुर पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद भी सनावल थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस मामले को प्रमुखता से तरकश में छापने के बाद एसपी बलरामपुर ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी अमित बघेल को हटा दिया है। साथ ही जिले की पुलिस में कसावट लाने के लिए दो इंस्पेक्टर, चार एसआई, 9 एएसआई सहित 41 पुलिसकर्मियों के तबादले जारी किए है। पढ़े तरकश, जारी लिस्ट में जिनके नाम है वो इस प्रकार है....देखें नीचे लिस्ट





 


 


Tags:    

Similar News