CG News- फोटो: मिसेज सीएम तीजा पर ठेठ अंदाज़ में ठेठरी और खुरमी बनाते हुए, सीएम भूपेश ने श्रीमतीजी की तारीफ में किया ये ट्वीट...

Update: 2022-08-26 08:52 GMT

रायपुर। प्रदेश में तीजा पोला का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व पर किसान अपने बैलों की पूजा कर सुखसमृद्धि का आशीर्वाद मांगते है। गांव, मोहल्ले, शहरों में बच्चे मिट्टी के बैलों को दौड़ाते है। ये पर्व पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।


मुख्यमंत्री निवास में भी पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच सीएम भूपेश ने एक ट्वीट पोस्ट किया। ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ठेठरी और खुरमी बनाते हुए नजर आ रहीं हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने लिखा- "तीजा-पोला की तैयारी। श्रीमती जी ने ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए हैं।

शादी के बाद से ही मैंने उन्हें हर तीज त्योहार पर इतनी ही लगन से पकवान अपने हाथों से बनाते देखा है।"

Tags:    

Similar News