मौसम अलर्ट: एक-दो दिन में छत्तीसगढ़ से हो जाएगी मानसून की विदाई, साइक्लोन के कारण यहां हो सकती है बारिश...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लौटते हुए मानसून की वजह से हो रही बारिश से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग से विदाई हो चुकी है। हालांकि साइक्लोन के प्रभाव से बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं, जिसके कारण प्रदेश में अगले एक-दो दिन में शेष भाग से मानसून की विदाई संभव है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके कारण एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग रहने की सम्भावना है।