माता कौशल्या धाम: गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मिले सीएम भूपेश बघेल से, माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी को कौशल्या धाम करने की रखी मांग

छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टोरेट में छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का भी आग्रह।

Update: 2022-07-30 19:18 GMT

रायपुर। भगवान राम की माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी का नाम माता कौशल्या धाम चंदखुरी करने का प्रस्ताव आया है। यह प्रस्ताव लेकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ. रामसुंदर दास सीएम भूपेश बघेल से मिले। सीएम बघेल को यह सुझाव पसंद आया। उन्होंने इस पर निर्णय लेने की बात कही है।


छत्तीसगढ़ को भगवान श्रीराम का ननिहाल माना जाता है, क्योंकि यहां माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने श्री राम वन गमन परिपथ की शुरुआत चंदखुरी से की। चंदखुरी में भगवान राम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई तरह के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। अब इसमें एक नया प्रस्ताव आया है। गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने चंदखुरी का नामकरण माता कौशल्या धाम करने की मांग रखी है। जब वे सीएम से मिले, तब निर्मल दास वैष्णव और कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह भी मौजूद थे। आरपी सिंह के मुताबिक सीएम बघेल ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

15 करोड़ में किया गया है जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण

चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर के साथ साथ आसपास के बड़े हिस्से में करीब 15 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया गया है। भगवान राम की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके बाद यह एक बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। राज्य सरकार द्वारा वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद की जा रही है। 


सभी जिलों में कलेक्टोरेट में हो छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा

महंत डॉ. रामसुंदर दास ने छत्तीसगढ़ महतारी की यशकीर्ति को जन-जन तक पहुंचाने और अरपा-पैरी के धार गीत को राजकीय गीत घोषित करने के लिए सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने समस्त शासकीय कार्यालय और शासकीय आयोजनों में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र को अनिवार्य रूप से स्थान देने के लिए भी सीएम का धन्यवाद दिया। उन्होंने सीएम बघेल से प्रदेश के सभी कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का भी आग्रह किया। इस प्रस्ताव पर भी सीएम ने सहमति जताई है।

Tags:    

Similar News