Law & Order पर थोड़ी देर में सीएम की क्लास: जॉइंट कांफ्रेंस में सीएम करेंगे कलेक्टर-एसपी के साथ जिलेवार समीक्षा, ढाई के बाद फ्री हो जाएंगे एसपी

Update: 2022-10-07 20:38 GMT

CM Bhupesh Baghel

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 9.30 बजे से कलेक्टर और एसपी की जॉइंट कांफ्रेंस लेंगे। हाल में कई सामूहिक हत्या की घटनाओं, ऑनलाइन सट्टा और लूट की घटनाओं को लेकर सीएम कलेक्टरों से जवाब तलब कर सकते हैं। हालांकि, सीएम का पूरा फोकस अब आने वाले साल में बेहतर पुलिसिंग पर रहेगा, क्योंकि अगले साल चुनाव होने हैं। इसके लिए कलेक्टर और एसपी को समान रूप से जिम्मेदार मानकर सीएम अपनी मंशा जाहिर करेंगे। बैठक में सभी संभाग कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर व एसपी रहेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव, डीजीपी, एसीएस सीएम सचिवालय, गृह सचिव भी रहेंगे। दोपहर दो के बाद पहले दिन की बैठक समाप्त हो जाएगी और सभी एसपी को अपने अपने जिलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। ईद के मद्देनजर सीएम कांफ्रेंस के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। 9 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से सभी संभाग कमिश्नर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम कमिश्नर की बैठक होगी।

गढ़ फुलझर जाएंगे सीएम

कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस के बाद सीएम बघेल दोपहर 2.35 बजे पुलिस ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.20 बजे महासमुंद जिले के विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर के रामचण्डी मंदिर स्थित मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बघेल वहां गढ़फुलझर में आयोजित रामचण्डी दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे शाम 5.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

Tags:    

Similar News