CG News: खिलाड़ी की मौत: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खिलाड़ी की हुई मौत, पटखनी मिलने पर...
NPG ब्यूरो
रायगढ़। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कल एक खिलाड़ी की मौत हो गई। बताया जा रहा है खिलाड़ी मंगलवार को कबड्डी खेल रहा था। इस दौरान उसे चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि उपचार के दौरान खिलाड़ी की मौत हो गई। मृतक खिलाड़ी का नाम ठंडाराम मालाकार था।
जानकारी के मुताबिक कल मंगलवार को रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में भालुमार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इस दौरान दो टीमों के बीच कबड्डी का खेल हो रहा था। एक टीम में ठंडाराम मालाकार भी शामिल था। खेल के बीच ठंडाराम को दूसरी टीम के खिलाड़ियों ने जकड़कर पटखनी दी। इसमें मालाकार को काफी गहरी चोटें आईं। उसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लेजाया जा रहा था। लेकिन रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में रायगढ़ पुलिस जांच की बात कह रही है।
बता दें, 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देने के लिए 6 जनवरी तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया है। इस दौरान इन खेलों में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। इन खेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकते है।