अरुण साव मौसम वैज्ञानिक : सीएम भूपेश ने कहा – मोदीजी ने अपने नाम, चेहरे और आंसू पर वोट मांगे, जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया
बिलासपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष साव मौसम वैज्ञानिक हैं. वे पहले ही भांप चुके थे कि मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का जादू खत्म हो रहा है, इसलिए यहां उत्तरप्रदेश की तरह बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं.
भेंट मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा, आज शनिवार का दिन है. बजरंगबली का वार है. बजरंगबली किसके साथ हैं, आज कर्नाटक की जनता ने बता दिया है. कर्नाटक में अधर्मियों पर हनुमान जी के गधे का प्रहार हुआ है. मोदी जी अपने नाम पर, अपने चेहरे पर और अपने आंसू पर वोट मांग रहे थे, लेकिन कर्नाटक की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को एकतरफा जीत हुई है. समुद्र किनारे बसे कर्नाटक में भी एकतरफा जीत मिली है. दक्षिण भारत से भारतीय जनता पार्टी की मुक्ति हो चुकी है. जनता अपने मुद्दों पर मतदान करना चाहती है. पूरे देश की हालत यही बनती जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से आते हैं. हिमाचल प्रदेश में वे अपनी साख नहीं बचा पाए. राहुल गांधी के पदयात्रा का लाभ मिला है. हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक से आते हैं तो मैं खरगे जी, सोनिया गांधी, राहुल जी और प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं देता हूं.