CG फूड इंस्पेक्टर का जलवा : महंगी कार और बाइक का शौक, सोशल मीडिया पर पिस्टल वाली तस्वीर, दो साल पहले भी सस्पेंड हुआ था राजेश बिश्वास

Update: 2023-05-26 14:27 GMT

कांकेर/रायपुर. डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से 21 लाख लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश बिश्वास का सोशल मीडिया में भी बड़ा जलवा है. महंगी कार और बाइक के शौक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर है. पिस्टल के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट है. दो साल पहले भी राजेश को सस्पेंड किया गया था, लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चाचा की पहुंच से बहाल हो गया था.


फूड इंस्पेक्टर राजेश बिश्वास के सस्पेंड होने के बाद उसकी सोशल मीडिया की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. राजेश की दोस्तों के साथ घूमने-फिरने और मस्ती करने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में है. इसी तरह पार्टी करने के दौरान डेढ़ लाख कीमत का मोबाइल पानी में गिर गया था. इसके ढूंढने के लिए भरी गर्मी में डेढ़ लाख लीटर पानी बहा दिया.


मीडिया में खबरें आने के बाद जब लोगों ने आलोचना शुरू की, तब आनन-फानन में राजेश को सस्पेंड कर दिया गया. यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले 2021 में भी राजेश को सस्पेंड किया गया था. उस समय राजेश के एक रिश्तेदार के घर पीडीएस का चावल जब्त किया गया था. गरीबों को बांटने के लिए जो चावल आया था, उसकी बंदरबांट के आरोप में राजेश को सस्पेंड किया गया था, लेकिन चाचा की पहुंच से उसे बहाल किया गया था. देखें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा आज जारी हुआ सस्पेंशन आदेश...


पानी की कीमत निकाल रहे

राजेश बिश्वास के डेढ़ लाख का मोबाइल तलाशने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाने के बाद अब जल संसाधन विभाग को इसकी कीमत निकालने कहा गया है. यह राशि जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरसी धीवर से वसूल की जाएगी. देखें एसडीओ को जारी नोटिस...


बता दें कि 21 मई राजेश अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे. पार्टी करने के दौरान बांध में डेढ़ लाख का मोबाइल फोन गिर गया. पहले ग्रामीण व गोताखोरों की मदद से फोन को खोजने की कोशिश की गई. जब फोन नहीं मिला तो डीजल पंप से चार दिन तक पानी खाली किया गया. इतना पानी, जिससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी.

Tags:    

Similar News