cg news-IAS को घेरकर पहुंचे मेकाहारा: आईएएस समीर विश्नोई के मेडिकल चेकअप के बाद पेश करेंगे कोर्ट में, रिमांड मांगेगी ईडी की टीम

Update: 2022-10-13 09:07 GMT
cg news-IAS को घेरकर पहुंचे मेकाहारा: आईएएस समीर विश्नोई के मेडिकल चेकअप के बाद पेश करेंगे कोर्ट में, रिमांड मांगेगी ईडी की टीम
  • whatsapp icon

रायपुर। आईएएस समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। थोड़ी देर पहले ईडी की टीम पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर से विश्नोई को लेकर मेडिकल चेकअप के लिए निकली। विश्नोई के आगे पीछे सीआरपीएफ की टीम तैनात थी। मेकाहारा में आईएएस के मेडिकल चेकअप के बाद स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान ईडी की ओर से रिमांड की मांग की जाएगी।


बता दें कि ईडी ने दो दिन पहले आईएएस विश्नोई सहित रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, उनके पति जेपी मौर्य सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। रायगढ़ कलेक्टर की गैर मौजूदगी में उनके आवास को सील कर दिया गया। फिलहाल रायगढ़ और कोरबा कलेक्टोरेट में ईडी की टीम जांच के लिए पहुंची हुई है।

Tags:    

Similar News