हिमाचल में भी OPS: CM भूपेश बघेल से मिले कर्मचारी...सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की तरह पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आश्वासन
NPG ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारियों से शिमला में मुलाकात के दौरान आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह हिमाचल प्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। सीएम आज शिमला स्थित राजीव भवन में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने हिमाचल कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की और चुनाव की रणनीति पर बात की।
इससे पहले मीडिया से चर्चा में कांग्रेस नेता पुरानी पेंशन बहाली के साथ साथ 18 से 60 साल की महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने समेत अन्य कई घोषणाएं कर चुके हैं। अब कांग्रेस ने ऐलान किया कि सरकार बनने के बाद किसान-बागवान आयोग का गठन किया जाएगा। कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राजधानी शिमला में मीडिया से चर्चा में यह ऐलान किया। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने, पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की भी नए सिरे से एसआईटी गठित कर जांच करवाने की बात कही है। मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में इन विषयों पर बात होगी।
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए संघर्षरत कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल आज शिमला में मिलने पहुंचा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 8, 2022
मैंने कांग्रेस पार्टी की ओर से आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह हिमाचल में भी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। @INCHimachal pic.twitter.com/qVewLg2UZi