CG News-हवलदार की बिल्डिंग से गिरकर मौत, पुलिस जांच में जुटी...

Update: 2022-10-18 06:07 GMT

रायपुर I पुलिस लाइन की बैरक की दूसरे माले से गिरकर हवलदार की मौत हो गई। मृतक हवलदार का नाम विजय खलखो था और CAF की 2nd बटालियन की A कंपनी में पदस्थ थे।

बताया जा रहा है कि हवलदार कुछ दिनों से परेशान था औऱ अभी दीवाली मनाने के लिए छुट्टी पर जाने वाला था। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। कोतवाली पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News