ED Raid पर तंज : सीएम भूपेश ने कहा - हसीन संयोग और बेहद हसीन प्रयोग, पॉल्यूशन बोर्ड ने की अडानी के संस्थाओं में जांच और फिर 36 घंटे ईडी की जांच

Update: 2023-02-24 05:03 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन से पहले नेताओं के घरों के बाद कई सरकारी दफ्तरों में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज किया है. सीएम ने ट्वीट किया, 

'हसीन संयोग और बेहद हसीन प्रयोग!

छत्तीसगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड 21 फरवरी 2023 को अडानी के अंबुजा सीमेंट और जीएमआर पावर और गोयल स्टील में पॉल्यूशन का निरीक्षण करता है, उसके बाद ED 22 फरवरी 2023 को बोर्ड कार्यालय में आकर 36 घंटे अधिकारियों व कर्मचारियों को बंद कर जाँच करती रही।'


बता दें कि सोमवार को ईडी की कई टीमों ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर जांच की थी. यह जांच दो दिनों तक चली. इसके बाद टीमों ने नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में श्रम विभाग, जीएसटी भवन और पर्यावास भवन में पर्यावरण संरक्षण मंडल में दबिश दी. इस दौरान बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

Tags:    

Similar News