ED ने अरविंद सिंह को कोर्ट में पेश किया : मुक्तिधाम से जिस हालत में पकड़ा था, उसी में कोर्ट पहुंचा अरविंद सिंह, बाकी आरोपी भी पेश होंगे

Update: 2023-06-13 07:36 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले में सोमवार को हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार कर लिया है. थोड़ी देर पहले ही उसे कोर्ट में पेश किया गया. अरविंद सिंह उसी हालत में कोर्ट पहुंचा, जिस हालत में उसे भिलाई के मुक्तिधाम से ईडी ने हिरासत में लिया था. अरविंद को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी (अरुण पति) त्रिपाठी के बीच की कड़ी बताया जा रहा है. इस मामले में पहले से गिरफ्तार त्रिपाठी, ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि अरविंद सिंह करीब महीने भर से फरार था. ईडी को उसकी तलाश थी. इसी बीच रविवार को अरविंद की मां कमला देवी के निधन की खबर मिली. इसमें शामिल होने के लिए जैसे ही अरविंद भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में पहुंचा तो सीआरपीएफ जवानों के साथ मौजूद ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया. ईडी अफसर उसे अपने साथ ले जाने लगे तो वहां मौजूद पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय व कुछ अन्य राजनीतिक लोगों ने आग्रह किया कि मां को मुखाग्नि देने के बाद ले जाएं. ईडी अफसर मान गए और अंतिम संस्कार तक उन्होंने इंतजार किया. इसके बाद हिरासत में लिया. 

जमानत आवेदन पर आज सुनवाई

कथित शराब घोटाले में जेल में बंद चार आरोपियों को न्यायिक रिमांड की अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसमें कारोबारी अनवर ढेबर के जमानत आवेदन पर आज सुनवाई भी होनी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाले में पीएमएलए के तहत ईडी की कार्रवाई को चुनौती दी जा चुकी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी.

Full View

Tags:    

Similar News