ED ने सीएम सर से कब की पूछताछ : सीएम भूपेश बघेल ने पूछा – रमन सिंह कब गए थे ईडी के दफ्तर, चिंतामणी से भी पूछताछ हुई क्या?...

Update: 2023-04-04 16:14 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा नान घोटाले की जांच पूरी होने पर संदेह व्यक्त किया है. उन्होंने पूछा कि ईडी ने कब जांच पूरी कर ली? पूर्व सीएम रमन सिंह पूछताछ के लिए कब ईडी दफ्तर गए थे? यदि सीएम सर चिंतामणी है और सीएम मैडम चिंतामणी की मैडम हैं तो उनसे भी कब पूछताछ हुई है? देखिए वीडियो...

Full View

नई दिल्ली के दौरे से लौटे सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब ईओडब्ल्यू ने नान घोटाले की जांच की थी, तब तत्कालीन एडीजी मुकेश गुप्ता थे. उन्होंने कहा था कि पैसा उस क्षेत्र में गया है, जहां वे पहुंच नहीं सकते. वह कौन सा क्षेत्र है, जहां एडीजी नहीं जा सकते, यह समझ सकते हैं. सीएम सर और सीएम मैडम की जांच हो गई, यह तो चौंकाने वाली बात है.

पीएम नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों की मुलाकात का कार्यक्रम रद्द होने पर सीएम ने कहा कि इसी से समझ सकते हैं कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ से हैं. वे अकेले तो मिलकर आ जाते हैं, लेकिन जब विधायकों को मिलाने की बात आती है तो मुलाकात नहीं होती. इसका मतलब समझा जा सकता है.

सीएम ने बताया कि राहुल गांधी के जमानत में कल सारे सीनियर लीडर सूरत पहुंचे थे. 13 अप्रैल को आगे सुनवाई होगी. वहां से साथ में दिल्ली गए. कल वेणुगोपाल और सैलजा जी से मुलाकात हुई. आज राहुल और प्रियंका जी से बात हुई है. सीएम ने बताया कि उन्होंने प्रियंका गांधी को 12 अप्रैल को बस्तर में महिलाओं के सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया है. बस्तर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मितानिनों का सम्मेलन है. इसमें शामिल होने के लिए कहा है.

Full View

Tags:    

Similar News