ED कोर्ट ब्रेकिंग : सौम्या चौरसिया ने लगाया जमानत के लिए आवेदन, सुनवाई 19 को; अभी न्यायिक रिमांड का आदेश
रायपुर। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी और सीएम सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया सहित आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ही रखने का आदेश दिया है। हालांकि सौम्या के लिए 27 जनवरी और बाकी आरोपियों के लिए 14 फरवरी तक की न्यायिक रिमांड के आदेश हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी के आरोपों में जेल में बंद आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और डिप्टी सेक्रेटरी चौरसिया की न्यायिक रिमांड की अवधि खत्म होने पर आज कोर्ट में पेशी हुई। चौरसिया ने अदालत में जमानत के लिए आवेदन किया था। इस पर सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की गई है। बाकी आरोपियों के मामले में पेश चार्जशीट पर आज बहस होनी थी। हालांकि बहस नहीं हो सकी। छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के कारण आज बहस नहीं हो सकी। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा। खबर है कि आईएएस विश्नोई ने भी हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है।