DRO की शिकायत दलवई से: कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे प्रदेश चुनाव अधिकारी के पास शिकायत लेकर, चुनाव में गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। डीआरओ की मनमानी की शिकायत लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश चुनाव अधिकारी हुसैन दलवई के पास पहुंचे। कार्यकर्ताओं की शिकायत पर दलवई ने नामांकन ले लिया। हालांकि उसकी कोई रिसीविंग नहीं दी। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन अमरजीत चावला से भी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है।
कांग्रेस संगठन चुनाव की निष्पक्षता के लिए पार्टी ने दूसरे राज्य के नेताओं को डीआरओ यानी जिला चुनाव अधिकारी बनाकर भेजा है। अब डीआरओ पर ही पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। रायपुर जिले के डीआरओ लल्लन सिंह के खिलाफ कई बीआरओ ने शिकायत दी है। मंगलवार को कई दावेदार अपनी शिकायत लेकर वीआईपी रोड स्थित एक होटल में प्रदेश चुनाव अधिकारी दलवई से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपनी बात रखी और बताया कि उनका नामांकन भी नहीं लिया जा रहा है। इस पर दलवई ने कहा कि वे अपना नामांकन उन्हें दे दें। जब कार्यकर्ताओं ने पावती मांगी तो उन्होंने पावती नहीं दी।
कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में प्रदेश महामंत्री संगठन अमरजीत चावला के पास भी सारी बातें रखीं। साथ ही, शराब दुकान से पैसे की मांग करने के संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी के कथित ऑडियो के संबंध में ज्ञापन सौंपकर निष्कासित करने की मांग की है। इस दौरान सुनील शिर्के, हरिशंकर साहू, अनिल सेन, रॉयल साहू, सूरज पैकरा, राहुल पटवा, प्रदीप साहू, मनीष साहू, समीर खान, साहिल, प्रवीण साहू, लक्ष्य, सोमू मानिकपुरी आदि मौजूद थे।