दिलशान ने जीत लिया दिल: श्रीलंका लीजेंड्स ने दिया 213 रनों का लक्ष्य, 143 में ही ढेर हो गए बांग्लादेशी, देखें तस्वीरें...

Update: 2022-09-27 15:14 GMT

रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पहला मैच श्रीलंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच हुआ। इसमें श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से दिए गए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स टीम के खिलाड़ी 143 रनों पर ही हांफ गए। तिलकरत्ने दिलशान ने 30 गेंदों पर शानदार 51 रनों की पारी खेली। साथ ही, तीन विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।


बांग्लादेश लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से Udawatte ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। सनथ जयसूर्या ने टीम के लिए 37 रन जोड़े। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। टीम के कप्तान दिलशान ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 51 रन बनाए। श्रीलंका लीजेंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए। बांग्लादेश लीजेंड्स के एस. होसैन, शरीफ, कबीर, रज्जाक और सन्नी ने एक-एक विकेट लिए।



लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश लीजेंड्स के ओपनर आफताब अहमद 4 रन और नाजीमुद्दीन 7 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि तुषार इमरान ने 54 गेंदों पर 52 रन बनाए। इमरान ने 6 चौके जड़े। इमरान के अलावा कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं कर पाया। कपाली 18, घोष 6, अबुल हसन 29, कबीर 16 रन बना सके। कप्तान मोहम्मद शरीफ और इलियास सन्नी तो शून्य पर आउट हो गए। शहादत होसैन 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।







Tags:    

Similar News