CG News-देहव्यापार का भंडाफोड़: 6 महिलाएं और युवक मिले इस हालत में, नाबालिग लड़की से जबरन कराया जा रहा था देहव्यापार

बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मकान में छापा मारकर मौके से 6 महिलाएं और 3 युवकों को हिरासत में लिया।

Update: 2023-05-22 07:21 GMT
CG News-देहव्यापार का भंडाफोड़: 6 महिलाएं और युवक मिले इस हालत में, नाबालिग लड़की से जबरन कराया जा रहा था देहव्यापार
  • whatsapp icon

जांजगीर-चांपा। जांजगीर में बड़े सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मकान में छापा मारकर मौके से 6 महिलाएं और 3 युवकों को हिरासत में लिया। मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।

जानकारी के मुताबिक नाबालिक बालिका ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लछनपुर एवं पिसौद में नाबालिक को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है। नहीं मानने पर मारपीट की जा रही है। नाबालिक बालिका की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई शुरू की।

मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई की गई इसमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष मौके से हिरासत में लिए गए। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है इनमें से दो आरोपी रायगढ़ जिले के एक आरोपी कोरबा जिले के और 6 आरोपी जांजगीर जिले के हैं रेड के दौरान संदिग्ध ग्राहक भी घटनास्थल पर मिले जो देह व्यापार मे लिप्त थे। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

Full View

आरोपियों के खिलाफ अपराध 347/23 धारा 366ए, 370ए, 370(2), 370(3), 370(4), 373, 294, 506 भादवि के तहत जबरदस्ती देह व्यापार करने के लिए मजबूर करने, मारपीट करने एवं मानव दूर व्यापार में संलिप्त रहने सम्बन्धी रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।



Tags:    

Similar News