DA के लिए 7 दिन और: राज्य सरकार ने किया लंबित डीए देने का फैसला, अब कैबिनेट की औपचारिकता बाकी
रायपुर। राज्य के लाखों कर्मचारियों को दीपावली से पहले सरकार डीए का तोहफा देगी। सरकार की ओर से यह निर्णय ले लिया गया है। अब कैबिनेट में मुहर लगाने की औपचारिकता बाकी रह गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में वित्त विभाग से बात की है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस पर कैबिनेट में मुहर लग जाएगी। सीएम ने पहले भी दिवाली से पहले डीए के संबंध में निर्णय लेने के संकेत दिए थे।
फिलहाल 28 प्रतिशत है डीए
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 28 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब इसे 6 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने डीए में चार प्रतिशत की वृद्धि की है। इसके बाद अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत हो गया है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में भी चार प्रतिशत डीए में वृद्धि कर दी गई है। कर्मचारियों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार ने अब डीए में वृद्धि करना तय कर लिया है।
फेडरेशन ने सौंपा स्मरण पत्र
हाल ही में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को स्मरण पत्र सौंपा गया था। इसमें 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की थी। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि राज्य के 5 लाख कर्मचारी डीए की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया था। त्योहार का समय है, इसलिए कर्मचारियों में सरकार से उम्मीद बढ़ गई है कि जल्द ही डीए का फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले फेडरेशन के नेताओं ने दिवाली या राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डीए का ऐलान करने की मांग की थी।