छत्तीसगढ़ में हड़ताल को लेकर कश्मकश, फेडरेशन कल से काम पर लौटेगा, शिक्षकों का संगठन हड़ताल जारी रखने बना रहा प्रेशर

Update: 2022-07-31 12:23 GMT

रायपुर। प्रदेश में कल से कार्यालयों में फिर से सुचारू रूप से काम होता हुआ दिखाई देगा क्योंकि प्रदेश के सबसे बड़े संगठन यानी 86 संगठनों से बने ट्रेड यूनियन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का पांच दिवसीय हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो चुका है और शनिवार और रविवार के कारण कार्यालय बंद रहे जो अब एक बार फिर सोमवार से गुलजार होंगे हालांकि फेडरेशन से जुड़े शिक्षकों ने शनिवार को ही स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है और इधर फेडरेशन से अलग मोर्चा बनाकर लड़ने वाले तीन संगठन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ और नवीन शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने राजधानी रायपुर में शनिवार को एकजुटता दिखाई और हड़ताल जारी रखने की बात की। कुछ संगठनों ने फेडरेशन से अपील की है कि वे हड़ताल न खत्म करें। और फेडरेशन अपने फैसले से टस से मस नहीं हो रहा।

हालांकि मंच से स्वयं छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अपना हड़ताल जारी रखें और यदि वह जारी रखते हैं तो हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा अन्यथा हम समीक्षा करेंगे । इसका मतलब यह है कि यदि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जो कि अपना हड़ताल पहले ही समाप्त कर चुका है, आज की बैठक में भी तत्काल अनिश्चितकालीन हड़ताल के मुद्दे पर नहीं पहुंचता है तो कोर कमेटी की बैठक कर शिक्षक संगठनों की तिकड़ी भी अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने पर विचार कर सकती है जैसा कि मंच से संकेत दिया गया। इधर फेडरेशन का स्पष्ट कहना है कि फेडरेशन अपने नीति के अनुसार कार्य करेगा तृतीय चरण में उन्होंने पांच दिवसीय हड़ताल की बात कही थी और उसी के अनुरूप हड़ताल किया गया है। साथ ही चौथे चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल होना है तो ट्रेड यूनियन के सिद्धांत के अनुसार अपनी बैठक पर आज निर्णय लेंगे और उसी के मुताबिक जो डेट तय होगा उसी के आधार पर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। सूत्रों से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक फेडरेशन सरकार को निर्णय लेने के लिए कम से कम 15 अगस्त तक का समय देगा और जैसा कि हमने पहले बताया था आज यह निर्णय सामने आने के बाद शिक्षकों की तिकड़ी भी हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर सकती है यानी यह स्पष्ट है कि आज देर रात तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी कि कल कोई संगठन हड़ताल में रहेगा भी कि नहीं ।

Tags:    

Similar News