CG News- छत्तीसगढ़ में चोरी के दौरान खौफनाक वारदत...चोरों ने सिल पत्थर पटकर महिला को मार डाला, फिर बच्ची के गर्दन पर किया चाकू से वार, जमीन पर भी पटका...

Update: 2022-08-13 12:46 GMT

धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुये महिला की हत्या के बाद चोरी की गुत्थी को धमतरी पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो सगे भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने चोरी के दौरान पकड़े जाने के डर से मां-बेटी पर जानलेवा हमला किया था। घटना में महिला की मौत हो गई थी, जबकि मासूम बच्ची अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल, ये पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम देमार की है। 8 अगस्त को जयंती सिन्हा 51 वर्ष की उसके घर पर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ASP मेघा टेम्भुरकर साहू को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जाँच के दौरान पुलिस को मुखबीर के माध्यम से संदेही मुकेश बंजारे आवास पारा ग्राम देमार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने हत्या और चोरी की बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वो और उसका छोटे नाबालिग भाई ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने आगे बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार पर उनके पास पैसे नहीं थे। दोनों ने मिलकर इसी वजह से चोरी करने योजना बनाई।

दोनों भाई चोरी करने का प्लान बनाकर मोहल्ले में अंधेरा होते ही जयंती सिन्हा के घर पर्दा कूदकर पहुंचे। इस दौरान महिला और उसकी बच्ची एक कमरे में सो रही थी। दोनों कमरे में खोजबीन किये और कुछ नहीं मिला तो आरोपी भाई बाहर निकलने लगे, तभी जयंती सिन्हा जाग गई और उन दोनों को देख लिया। दोनों आरोपी महिला को देख डर गए और मृतिका को रसोई के कमरे में लेजाकर उसके मुहं और नाक को दबा दिए, जिससे वो बेहोश हो गयी। महिला होश में न आये इसलिए रसोई कमरा के कोने मे रखे शील पत्थर को उसके ऊपर पटककर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद दोनों मकान में चोरी करने के लिए दोबारा घुसे उसी समय बच्ची रोने लगी। दोनों भाई बच्ची के गर्दन को पकड़कर उसकी भी हत्या करने के लिए मुहं के बल जमीन मे पटककर चाकू से बच्ची के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बच्ची को मृत समझकर पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात, नगदी 10,000 कुल 80 हजार रूपये चोरी कर वहां से फरार हो गये। आरोपियों की निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात को जब्त कर आरोपी को थाना अर्जुनी में धारा 450,302,307,380 के तहत  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी में मुकेश बंजारे 21 वर्ष आवास पारा ग्राम देमार और उसका छोटा भाई शामिल है।

Full View


Tags:    

Similar News