CG News: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में मिले 18 बच्चे संक्रमित, मचा हडकंप... सभी छात्राओं को स्कूल में ही किया गया आइसोलेट

Update: 2022-08-07 10:42 GMT

जशपुर। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में 18 छात्रा कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हडकंप मच गया है। छात्राओं के संक्रमित होने की सूचना के बाद सभी को स्कूल परिसर में आइसोलेट किया गया। ये पूरा मामला महादेवडांड़ गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है।

जानकारी के मुताबिक, विद्यालय में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं में सर्दी जुखाम और बुखार की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सभी छात्राओं का टेस्ट कराया गया। टेस्ट में 18 बालिकाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। सभी छात्राओं को कैंपस में ही आइसोलेट कर स्कूल को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

बता दें,शनिवार को कोरोना से ४ लोगों की मौतें हुई थी। इनमें सबसे ज्यादा मौत दुर्ग में 2, रायपुर में 1 और बिलासपुर में 1 मौत थी। वहीं प्रदेश में एक ही दिन में 493 नए मरीजों की पहचान हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित दुर्ग 70, रायपुर 46, धमतरी 39, राजनांदगांव 37, बालोद 35, धमतरी 39, महासमुंद 23, जशपुर 27, कांकेर 25, बेमेतरा 23, सरगुजा 28, कोरबा 20, बिलासपुर रायगढ़ में 16-16, कोण्डागांव 12, बस्तर 10, कोरिया 9, सूरजपुर 8, गरियाबंद 7, दंतेवाड़ा नारायणपुर कबीरधाम 6-6, जांजगीर चाम्पा 5, बालौदाबाज सुकमा मुंगेली 3-3, बलरामपुर बीजापुर में 2-2 मरीज मिले।

प्रदेश में अब पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या टोटल 11 लाख 68 हजार 9 सौ 30 हो गई है। शनिवार को अस्पताल होम आइसोलेशन से कुल 631 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजो की संख्या 3371 है।

Tags:    

Similar News