Chhattiagarh DA Hike News: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों, अधिकारियों को मिलेगी डीए की सौगात! किसी भी दिन ऐलान, अब इतना होगा महंगाई भत्ता

Update: 2023-03-22 08:58 GMT

Full View

Chhattisgarh DA Hike News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के करीब साढ़े आठ लाख अधिकारियों, कर्मचारियों को सरकार डीए वृद्धि की सौगात दे सकती है। सूत्रों का कहना है, वित्त विभाग इस पर रायशुमारी कर रहा है। बताते हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी भी दिन डीए वृद्धि का ऐलान कर सकते हैं। 

वित्त विभाग के सूत्र बताते हैं, इस बार डीए में पांच फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि, केंद्र के बराबर यह भी डीए हो जाए। केंद्र में इस समय 38 प्रतिशत डीए मिल रहा है। और छत्तीसगढ़ में 33 प्रतिशत। इससे पहले पिछले साल अगस्त में छह और अक्टूबर में पांच फीसदी डीए बढ़ा था। वरना उससे पहले 22 फीसदी ही डीए था। हालांकि, अगर डीए वृद्धि की घोषणा हुई तो आठ महीने के भीतर यह तीसरा मौका होगा, जब डीए बढ़ेगा। 

ज्ञातव्य है, कर्मचारी, अधिकारी संगठनों का डीए को लेकर सरकार पर प्रेशर है। फेडरेशन ने इसको लेकर लंबा आंदोलन किया था। तब सरकार ने संकेत दिया था कि वक्त आने पर इस पर विचार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News