CG कांग्रेस एमएलए को एक और मौका : सीएम ने कहा - जिन विधायकों के खिलाफ नाराजगी वे तीन-चार महीने में सुधार लें परफॉर्मेंस, फिर नहीं कटेगी टिकट

Update: 2023-06-08 10:19 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023

रायपुर. छत्तीसगढ़ के खराब परफॉर्मेंस वाले कांग्रेस विधायकों को एक और मौका दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जिन विधायकों के खिलाफ नाराजगी है, उनके पास तीन-चार महीने हैं. वे अपना परफॉर्मेंस सुधार लें, फिर टिकट नहीं कटेगी.

कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में दुर्ग रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने कहा, चुनाव के समय जीतने वाले की टिकट डिसाइड की जाती है. जो जीतने वाले कैंडिडेट हैं, उन्हें टिकट दिया जाता है. हमारे अधिकांश विधायकों के बहुत अच्छे रिपोर्ट हैं. कुछ साथी हो सकते हैं, स्वास्थ्य गत या किसी अन्य कारण से जिनके खिलाफ नाराजगी हो तो अभी तीन-चार महीने हैं. स्थिति सुधरती है तो क्यों टिकट

Full View

कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा द्वारा मंत्री विधायकों की रिपोर्ट कार्ड बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा, सैलजा जी की मंत्रियों और विधायकों के साथ मीटिंग हुई है. मेरे साथ भी कई बार मीटिंग हो चुकी है. प्रभारी का काम ही है, सबके कार्यों की समीक्षा करते रहना. समीक्षा नहीं करेंगी तो निर्णय कैसे लेंगी, इसलिए जरूरी है, सभी के कार्यों की समीक्षा करना.

कांग्रेस में बड़े पैमाने पर दावेदारों की भीड़ के मुद्दे पर बघेल ने कहा, चुनाव नजदीक है तो नए पुराने सभी दावेदार और नेता दावेदारी तो करेंगे ही. पिछले समय जब मैं अध्यक्ष था, तब हम लोगों ने कहा था कि जो भी दावेदार हैं, वह ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन करेंगे. अभी क्या होगा मैं नहीं कह सकता, लेकिन पिछले समय हमने कहा था कि राजधानी में बहुत भीड़ होती है. ब्लॉक अध्यक्ष भी महत्वपूर्ण पद है, उनके ब्लॉक से ही तो चुनाव होना है, उन्हें सम्मान देना और दूसरा विकेंद्रीकरण. टिकट वितरण में भी और सभी चीजों में सबकी भागीदारी होगी.

बीजेपी के मुंह में राम बगल में छूरी

मध्यप्रदेश में मुस्लिम समाज के लोगों को मोदी मित्र बनाने की बात पर सीएम ने कहा, चुनाव पास आया तो वे मित्र बनाएंगे. चुनाव के पहले तक आप सांप्रदायिकता के नाम पर गरियाएंगे. जेहादी बनाएंगे. ये सब समझ गए हैं. दस साल बहुत होता है, लोगों को समझने में. सब समझ गए हैं कि भाजपा क्या है, उसके आनुषांगिक संगठन क्या हैं. बीजेपी के मुंह में राम बगल में छूरी होती है.

राहुल गांधी पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर सीएम बोले, बिना गांधी परिवार के, चाहे सोनिया जी हों या राहुल जी हों, उनका नाम लिए बिना इनकी (बीजेपी की) राजनीति चलती नहीं है. आप उनकी सांसदी छीन लिए, बंगला तक खाली करा दिए. अब भी आप क्यों पीछे पड़े हैं? इसका मतलब है कि राहुल गांधी जी जो कहते हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण है. सीधे उनके दिल पर चोट लगती है. इस कारण तिलमिलाहट है

Tags:    

Similar News