Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023 शराब से 100% राजस्व: आबकारी मंत्री लखमा ने बताया – इस साल लक्ष्य से ज्यादा शराब से कमाई, पिछले तीन साल कम

Update: 2023-03-03 08:15 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इस वित्तीय वर्ष में शराब से निर्धारित लक्ष्य से 100.47 प्रतिशत कमाई हो चुकी है. विधानसभा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा विधायक सौरभ सिंह के सवाल पर यह जानकारी दी है.

विधायक सौरभ सिंह ने पिछले तीन और वर्तमान वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग से प्राप्त राजस्व की जानकारी मांगी थी. साथ ही, राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध कितनी कमाई हुई थी, उसका प्रतिशत पूछा था. आबकारी मंत्री लखमा ने बताया कि 2019-20 में 4952.79 करोड़, 2020-21 में 4636.90 करोड़, 2021-22 में 5119.15 करोड़ और 2022-23 में (01 अप्रैल 2022 से 6 फरवरी 2023 तक) 5525.99 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है.

मंत्री ने बताया कि 2019-20 में 5199.72 करोड़ लक्ष्य निर्धारित था. इसका 95.25 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हुआ. 2020-21 में 5000 करोड़ का लक्ष्य था. इसका 92.74 प्रतिशत राजस्व मिला. इसी तरह 2021-22 में 5499.99 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 92.91 प्रतिशत राजस्व मिला. इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5499.99 करोड़ का लक्ष्य था. इसमें 6 फरवरी तक 100 प्रतिशत से ज्यादा राजस्व मिल चुका है.

Tags:    

Similar News