Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023 लखमा सदन में बैठे रहे और उनके विभाग के सवालों का जवाब देते रहे मोहम्मद अकबर, विपक्ष ने की आपत्ति

Update: 2023-03-03 06:55 GMT

Full View

रायपुर. विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विभागीय मंत्री की सदन में मौजूदगी के दौरान दूसरे मंत्री द्वारा सदन में जवाब देने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. भाजपा नेताओं ने इस मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम से व्यवस्था देने की मांग की.

प्रश्नकाल के दौरान डॉ. रेणु जोगी ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा से गौरेला पेंड्रा मरवाही व बलौदाबाजार भाठापारा जिले में उद्योगों को दिए गए स्थायी पूंजी निवेश अनुदान के संबंध में सवाल किया. इसका जवाब देने के लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर उठे. उस समय अकबर के ही बगल में अपने स्थान पर उद्योग मंत्री लखमा भी बैठे थे. इस पर बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने आपत्ति की. उन्होंने कहा कि सदन में मंत्री की मौजूदगी में कोई दूसरे मंत्री जवाब नहीं दे सकते. संसदीय कार्यप्रणाली में मंत्री की गैर मौजूदगी में जवाब देने का नियम है. विधायकों ने आसंदी से पूछा कि क्या उनके पास विभागीय मंत्री की मौजूदगी में दूसरे मंत्री द्वारा जवाब देने की कोई सूचना है? इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है. विपक्ष के नेताओं ने सत्ता पक्ष के व्यवहार पर नाराजगी जताई.

Tags:    

Similar News