CG प्रति व्यक्ति आय बढ़ी : छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में बड़ी उछाल, चार्ट में देखें पांच साल का आंकड़ा

Update: 2023-03-03 09:07 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में बड़ी उछाल दर्ज की गई है. 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया. इसके मुताबिक 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 33 हजार 898 रुपए अनुमानित है. यह पिछले साल के मुकाबले 10.93 प्रतिशत ज्यादा है. इसी तरह जीडीपी आठ प्रतिशत है. भारत की जीडीपी एक प्रतिशत ज्यादा है.

आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 133898 अनुमानित है. पिछले साल 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय 120704 थी. वर्ष 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय में 10.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. देखें चार्ट...

2017-18 – 88793

2018-19 – 102024

2019-20 – 106603

2020-21 – 104788

2021-22 – 120704

2022-23 - 133898

Tags:    

Similar News